उत्तराखंड कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार करने का दावा करने वाली सरकार आज अपने ही कामों पर फेल हो चुकी है क्योंकि जिस प्रकार से सभी भर्तियों के अंदर घोटाले उजागर हुए हैं और सभी मंत्रियों के नेता और चहीते नौकरी पा रहे हैं। इससे साफ होता है कि भाजपा केवल भ्रष्टाचार की सरकार है।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस प्रकार से केदारनाथ और उसके आसपास जमीनों का आवंटित किया गया है। सभी विषयों पर उच्च न्यायाधीश की देखरेख में एक टीम गठित करके सीबीआई जांच हो और जांच में जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा केवल अपने चाहने वालों और परिवार वालों का बढ़ावा दे रही है, लेकिन जो रोजगार की तलाश में युवक भटक रहे उनपर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस एक आंदोलन करेगी।
वही हल्द्वानी में आयोजित हुई कांग्रेश की प्रेस वार्ता के दौरान हल्द्वानी के विधायक सुमित ने कहा कि आज जिस प्रकार से भाजपा के राज में युवाओं के साथ खिलवाड़ और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिससे भाजपा के खिलाफ युवक खड़े हो गए हैं और कांग्रेस भी उनके साथ कहीं ना कहीं खड़ी है। कांग्रेस अब आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएगी।