200 रूपये के पीछे हुई बुजुर्ग की हत्या, मामला जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान….

0
736

भले ही इंसान की जिंदगी को कीमती क्यों ना समझा जाता हो लेकिन उधम सिंह नगर में एक इंसान की जिंदगी इतनी सस्ती है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, जी हाँ हम ये इसलिए कह रहें हैं क्योंकि मात्र 200 रुपये के चक्कर में एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया है। जोकि किच्छा के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में हुए मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनी खेज खुलासे के बाद क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि ये विवाद मांस के रुपए देने को लेकर हुआ था। 

आपको बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 6 अक्टूबर को हुई बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, हत्या में इस्तेमाल हुए हथियारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी लइक जानवरों को काटने और उनका मांस बचने का काम करता है।

यह भी पढ़े: https://garjana.in/देश-विदेश/घबराया-और-डरा-हुआ-हूं-इजरा/

रफीक कुरैशी ने आरोपी लइक के दामाद असलम से दो किलो मांस लिया था, जिसके उसने 200 रुपए नहीं दिए थे। इन्हीं 200 रुपयों को लेकर रफीक कुरैशी और लइक के परिवार में झगड़ा हो गया था। शुक्रवार 6 अक्टूबर की शाम को करीब साढ़े तीन बजे लइक मांस बेचकर घर लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। पुलिस के अनुसार यहां फिर से दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई और बात कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गई।

लइक ने अपने बेटे फुरकान व दामाद असलम और अन्य रिश्तेदार अनस के साथ रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी मौके से फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी। इसी बीच पुलिस को आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : https://garjana.in/crime/युवक-ने-ममेरी-बहन-के-साथ-कि/

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया किच्छा के चार बीघा सिरोलीकला में गोस्त (मांस) के रुपए को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, विवाद के दौरान लईक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रफीक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान आनन फानन में रफीक को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र किच्छा लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लइक जानवरों को काटकर उनके मांस बेचने का काम करता है, रफीक के दामाद असलम ने लईक से 2 किलो गोश्त खरीदा था जिसके पैसे ना देने से दोनों के बीच में विवाद शुरू हुआ था। जिसमे रफीक की जान चली गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच न्यायालय भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here