3 कैदियों के जेल से फरार होने के मंसूबों पर फिरा पानी..

0
1144

कुमाऊ की सबसे बड़ी हल्द्वानी जेल में आज सुबह एक बड़ी घटना देखने को मिली है। जब हल्द्वानी जेल से 3 कैदी भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसमें वह असफल हुए। तीनों कैदी जेल की दीवार को कूदकर भागने के प्रयास में थे, लेकिन असफल हो गए। 3 कैदियों में से 2 कैदी जेल की दीवार को कूदने में नाकाम साबित हुए तो वही एक बंदी जेल की दीवार कूदकर भाग ही रहा था कि अचानक वहां ड्यूटी पर मौजूद संत्री की नजर कैदी पर पड़ गई और उसने अपनी बंदूक कैदी के ऊपर तान दी, बंदूक देख कर कैदी डर गया और वह वापस वही खड़ा हो गया, जिसके बाद उसे दोबारा जेल में डाला गया।

कैदियों के फरार होने की कोशिश की सूचना मिलने पर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में जेल के स्टाफ ने जेल का अलार्म भी बजाया, जिससे जेल में अफरा-तफरी मच गई, सूचना पर जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा भी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे घटनाक्रम की हकीकत को समझा, फिलहाल उन्होंने पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि जिनकी भी इसमें लापरवाही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, साथ ही जिनकी तत्परता से बंदी पकड़े गए हैं उनको इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर फैंसी तार नही लगे हैं उन पर जल्दी लगाने का काम किया जाएगा, भागने वाले बंदी बहेड़ी यूपी, उधम सिंह नगर, और मध्य प्रदेश के है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here