फर्जी दस्तावेजों के आधार पर निर्मल अखाड़े की जमीन बेचने और 50 लाख रुपए गबन करने के आरोप में हरिद्वार के निर्मल अखाड़े से जुड़े चार संतो समेत 5 के खिलाफ हरिद्वार कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिए हैं। निर्मल अखाड़े ने इन सभी को निष्कासित कर इनके खिलाफ उत्तराखंड के डीजीपी से शिकायत की थी। निर्मल अखाड़े के अनुसार यह सभी लोग निर्मल अखाड़े की कई जमीनों को बेच रहे हैं और फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर 50लाख का गबन किया है। निर्मल अखाड़े ने इन संतों पर बेशकीमती जमीन को कब्जाने का भी आरोप लगाया था जिसकी जांच कनखल पुलिस कर रही थी। फिलहाल एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस ने इन संतों की धरपकड़ शुरू कर दी है। उधर निर्मल अखाड़े ने कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मामले में उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद किया है। हरिद्वार सीओ सिटी ने बताया की जो माननीय न्यायालय का आदेश आया है उसका पालन किया जाएगा।