ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की देर शाम जम्मू से लेकर पठानकोट होते हुए जैसलमेर तक तीन राज्यों के कई शहरों में एकसाथ ड्रोन और मिसाइल से हमला बोला लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन को S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया। अब भारत ने इस नापाक हरकत का बदला लेने के लिए पाकिस्तान को चारों तरफ से घेर लिया है। यानी जमीन से लेकर आसमान और जल से लेकर कूटनीति के स्तर पर भारत ने पाकिस्तान की घेराबंदी कर ली है।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत ने एक तरफ LoC पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है, वहीं लाहौर में भी घुसकर हमले किए हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भारतीय नौसेना ने भी जवाबी कार्रवाई में मोर्चा संभाल लिया है और पाकिस्तान के कराची बंदरगाह और उससे जुड़े रणनीतिक ठिकानों पर हमला किया है। नौसेना की इस कार्रवाई से कराची में हड़कंप मच गया है और पाकिस्तान की समुद्री सुरक्षा को बड़ा झटका लगा है।
1971 के बाद पहली बार समंदर से हमला
1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद यह पहला मौका है, जब कराची पर भारतीय नौसेना ने हमला बोला है। नेवी के इस हमले और घेराबंदी से भारत ने पाकिस्तान को दो टूक तरीके से स्पष्ट कर दिया है कि हर मोर्चे पर सख्त जवाब देने के लिए वह पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि इससे पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों समेत विभिन्न प्रमुख भारतीय प्रतिष्ठानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की पाकिस्तान की कोशिशों को विफल कर दिया।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और दुश्मन के प्रयासों को विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ‘‘अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है।’’ रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल द्वारा जम्मू, पठानकोट और उधमपुर स्थित सैन्य स्टेशनों को निशाना बनाया गया।’’
पाक ने 15 ठिकानों पर किया था हमला
उन्होंने कहा, ‘‘स्थापित मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुरूप ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइटनेटिक’ क्षमताओं का उपयोग करके खतरों को तेजी से बेअसर कर दिया गया।’’ उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने या साजो सामान के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। रक्षा मंत्रालय ने दोपहर में कहा था कि भारत में 15 सैन्य ठिकानों पर पाकिस्तानी हमलों के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। रक्षा एवं सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी प्रयासों को विफल करने के लिए एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल और एकीकृत मानवरहित विमान रोधी प्रणाली का इस्तेमाल किया गया।
गुरुवार सुबह जवाबी कार्रवाई में भारत ने कामिकेज ड्रोन दागे थे और लाहौर में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया था। मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने बुधवार की रात अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज को निशाना बनाने का प्रयास किया। इसने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर वायु रक्षा रडार और प्रणालियों को निशाना बनाया तथा लाहौर में एक वायु रक्षा प्रणाली को ‘‘निष्प्रभावी’’ कर दिया। पाकिस्तान की ओर से यह प्रयास ऐसे समय में किया गया है जब बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए।