92 लाख रुपयों की साइबर ठगी, उधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में ठगों ने अच्छे मुनाफा का दिया था झांसा

0
514

साइबर ठगों ने स्कूल संचालक से ठगी कर डाली। साइबर ठगों ने 92 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिे के रुद्रपुर में शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच देकर रानीखेत के एक स्कूल संचालक से 92 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर शुक्रवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें : https://garjana.in/पहले-कराया-गर्भपात-फिर-दि/

खड़ी बाजार रानीखेत निवासी पंकज कुमार सती पुत्र कैलाश चन्द्र सती ने साइबर क्राइम थाना पुलिस पंतनगर को दी तहरीर में बताया कि वह एक निजी स्कूल के संचालक हैं। बीती 23 फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर अज्ञात नंबर से मैसेज आया। प्रोफाइल में नाम रिया रावत दिख रहा था। मैसेज के जरिए उसने एक निवेश कपंनी का प्रतिनिधि बताया और शेयर मार्केट की जानकारी देते हुए अच्छा मुनाफा कमाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने ऐप से 18 मार्च से 30 अप्रैल तक चार बैंक खातों से 15 बार ट्रांजेक्शन कर ऐप के जरिए 92,04,775 रुपये के शेयर खरीदे। 6 मई तक रकम नहीं आने पर संपर्क किया तो उनको साइबर ठगी होने का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाना, पंतनगर प्रभारी, अरुण कुमार ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साइबर क्राइम पुलिस टीम पीड़ित की रकम को साइबर ठगों के बैंक खातों में होल्ड कराने की कोशिश में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here