उधम सिंह नगर में लेकिन ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर सभी लोग हैरान हो रहे हैं। जहां पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में रखे शव को कब्जे में ले लिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे कि गदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद मृतका के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए सबको श्मशान घाट लेकर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गदरपुर के वार्ड नंबर दो निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने घर की छत पर लगे लोहे के एंगल से साड़ी बांध कर गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय किशोरी के परिजन घर पर नहीं थे। उसके पिता मजदूरी करने और मां राशन लेने गई थी जबकि भाई बहन के लोग स्कूल गए हुए थे। करीब एक बजे किशोरी के पिता घर पर आए। उन्होंने उसे फंदे पर लटका हुआ देखा, उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद मृतका के परिजन किशोरी का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुट गए। वही सूचना मिलने पर थाने से एसआई महेश चंद महिला पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक परिजन किशोरी का शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट जाने के लिए निकल चुके थे। पुलिस टीम ने श्मशान घाट में किशोरी के शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।