गणेश चौथ के दिन चंद्रमा देखें या न देखें, जाने वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा से..

0
824

भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को हम सिद्धि विनायक जी की गणेश चतुर्थी मनाते है। गणेश चतुर्थी को किया गया दान, उपवास और अर्चन गणेश जी की कृपा से 100 गुना हो जाता है। परंतु चतुर्थी को चंद्रमा का दर्शन निषेध है क्योंकि इस दिन चंद्रमा दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगता है तथा इस तिथि को चंद्र दर्शन ना करें ऐसी सावधानी रखनी चाहिए।

गणेश चतुर्थी को चंद्रमा क्यों नहीं देखना चाहिए

इससे संबंधित एक उल्लेख आता है कि चंद्रलोक में भोज का आयोजन था और इस आयोजन में गणेशजी भी आमंत्रित थे। गणेशजी को मोदक बहुत प्रिय है और उन्होंने खूब मोदक खाये और अपने साथ ढेर सारे मोदक बांधकर ले जाने लगते। मोदक की संख्या बहुत अधिक होने के कारण, वे संभाल नहीं पा रहे थे और उनकी पोटली में से मोदक बहार गिरने लगे। यह देखकर चंद्रमा उनका उपहास करने लगे। यह बात गणेश जी को बिल्कुल पसंद नहीं आई। उन्होंने आक्रोश में आकर चंद्रमा को श्राप दे दिया और कहा अब जो भी तुमको देखेगा उस पर झूठा आरोप लगेगा। चंद्रमा घबरा जाते हैं और भगवान से माफी मांगते हैं, बोलते हैं ऐसा मत करिये मेरे साथ। ऐसा करने से तो कभी कोई मेरी तरफ कभी देखेगा ही नहीं। तब गणेश जी ने कहा कि ठीक है मैंने तो यह श्राप दे दिया, श्राप तो निष्फल नहीं होगा और वापस भी नहीं होगा। मई मेरे श्राप के कार्य क्षेत्र को बांध देता हूं कि जिस दिन गणेश चतुर्थी है उस दिन केवल अगर कोई तुम्हें देखेगा तो उसपर चोरी का इल्जाम लगेगा। गणेश जी की यह बात सुनकर चंद्रमा उनसे माफी मांगते है और उस दिन से यह प्रथा मानी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here