उत्तराखंड के रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में धनोरी रोड से अवैध अतिक्रमण हटाने पहुची तहसील प्रशासन की टीम को बीजेपी के एक छुट भईया नेता ने रोकने को कहा, टीम में शामिल लेखपाल ने अभियान रोकने से इनकार कर दिया। जिस पर बीजेपी के नेता ने तहसीलदार के सामने ही लेखपाल को स्थानांतरित कराने की धमकी दे डाली।
बता दें कि तहसील प्रशासन और दरगाह प्रबंधन व यूपी सिचाई विभाग की टीम उर्स/मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटा रही थी कि बुधवार को टीम दरगाह क्षेत्र से अतिक्रमण हटाकर धनोरी रोड पर पहुची तो एक युवक आया ओर उसने बीजेपी का नेता बताकर अतिक्रमण अभियान को रोकने को कहा। जिसपर लेखपाल ने अतिक्रमण अभियान रोकने से मना कर दिया और उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कही। जिस पर अपने आप को बीजेपी का नेता बताने वाले युवक ने तहसीलदार के सामने ही लेखपाल को हटवाने की धमकी दे डाली। बीजेपी नेता ने कहा कि में भारतीय जनता पार्टी का मंडल अध्यक्ष हूँ तुम्हरा ट्रांसफर करा दूँगा।
वहीं लेखपाल अनुज यादव ने बताया एक युवक आकर अपने आप को बीजेपी का मंडल अध्यक्ष और माननीय मदन कोशिश का आदमी बताकर शाम तक तुम्हारा ट्रांसफर कराने की धमकी देकर गया है, तहसीलदार चंद्र शेखर वशिष्ठ ने बताया कि अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है, किसी के भी दबाव में अभियान नही रोका जायेगा।