जंगलों में लकड़ी तस्करों द्वारा लगातार पेड़ो के हो रहे कटान से जंगली जानवर आबादी की ओर रुख कर रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दिखाई दे रहे वन्यजीवों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। जहां ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से वन्यजीवों को पकड़ने की मांग की जा रही है, लेकिन वन विभाग की टीम ग्रामीणों की सूचना पर कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बता दें कि बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार और अन्य वन्यजीव लगातार दिखाई दे रहे हैं जिससे लोगों का जीना दूभर हो रहा है और लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला बाजपुर के ग्राम महेशपुर का है जहा ग्राम महेशपुरा निवासी नजरुद्दीन शुक्रवार को अपने घर से बंद पड़ी फैक्ट्री के समीप खेत में काम करने के लिए गया था कि अचानक उसे गन्ने के खेत में गुलदार दिखाई दिया। गुलजार के देखने से नजरुद्दीन वापस अपने घर आ गया और गुलदार की सूचना तत्काल ग्रामीणों को दी। वहीं सूचना मिलने पर ग्रामीण एकत्र हो गए और ग्रामीणों ने गुलदार की जानकारी वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां वन विभाग की टीम ने गुलदार की तलाश शुरू कर दी।
वही वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कोई प्रयास करता दिखाई नही देने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कई बार गुलदार दिखाई दे चुका है। लेकिन वन विभाग तमाशा देख रहा है और कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि यदि कोई हादसा होगा और उसके बाद में वन विभाग की टीम एक्शन में आएगी तो वन विभाग की टीम को ग्रामीणों द्वारा खदेड़ने का काम भी किया जाएगा।
इस दौरान तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि गुलदार की सूचना प्राप्त हुई है और वन विभाग की टीम को गुलदार को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही गुलदार को पकड़ने के लिए अभियान चलवाया जाएगा।