देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले को लेकर मचे घमासान के बीच विदेश से लौटने के बाद पहली बार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी मीडिया मुखातिब हुई। उन्होंने विधानसभा भर्ती में हुए कथित घोटाले पर कहा कि वह दो-तीन दिन से इस पर विचार कर रही थीं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अनुशासनहीनता को नहीं सहा जाएगा। घोटाले मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने 3 सदसीय कमेटी बनाई है। कमेटी में दिलीप सिंह कोटिया, अवनेंद्र सिंह नयाल, सुरेंद्र सिंह रावत को रखा गया है। कमेटी मामले की जांच कर एक महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपेगी। समिति जो भी रिपोर्ट देगी उसको ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें एक महीने का इंतजार करना होगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि रिपोर्ट में सब कुछ सामने आएगा। जो भी रिपोर्ट में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
कुछ प्रमुख बिंदु
मैं किसी को निराश नही होने दूंगी।
कोई भी परेशान ना हो।
एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया गया है।
एक माह के अंदर जांच रिपोर्ट दें।
प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ना खाऊंगा ना खाने दूंगा और मैंने इसी को अपने जीवन में उतारा है।
समिति जो भी रिपोर्ट देगी उसको ट्रांसपेरेंट तरीके से लागू किया जाएगा।
हमें एक महीने का इंतजार करना होगा मुझे पूरी उम्मीद है कि रिपोर्ट में सब कुछ सामने आएगा।
जो भी रिपोर्ट में दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दिलीप सिंह कोटिया, अवनेंद्र सिंह नयाल, सुरेंद्र सिंह रावत होंगे जांच कमेटी में।
विधानसभा सचिव मुकेश सिंगल को जांच पूरी होने तक भेजा गया छुट्टी पर।