निर्माणाधीन बाईपास पर किसानों ने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ किया प्रदर्शन….

0
1129

गदरपुर के निर्माणाधीन बाईपास पर महतोष पुलिस चौकी के समीप अज्ञात डंपर द्वारा विद्युत तार टूटने के कई दिन बाद भी सही नहीं होने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान किसानों ने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि गदरपुर की महतोष पुलिस चौकी के समीप बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है जहां मिट्टी लेकर आने वाले डंपर से करीब 15 दिन पूर्व विद्युत तार टूट गए थे। विद्युत तार को सही कराने की क्षेत्र के लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन एनएच के अधिकारियों द्वारा मामले का संज्ञान नहीं लिए जाने से आक्रोशित किसानों ने निर्माणाधीन बाईपास पर जमकर प्रदर्शन किया और एनएच विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान किसानों ने कहा कि विद्युत तार के सही नहीं होने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो चुकी है। जिससे किसान धान की फसल में सिंचाई नहीं कर पा रहा है। साथ में किसानों ने कहा कि खेतों में पानी नहीं जाने से धान की फसल सूख रही है और किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका बनी हुई है इस दौरान उन्होंने सरकार से पीड़ित किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है।

रतन कंबोज – रिपोर्टर, गदरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here