युवक को क्यों पहनाई चप्पलों की माला, जो बन गई चर्चा का विषय..

0
1467

उधम सिंह नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक के गले में चप्पलों की माला डालकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पुलिस मामले का संज्ञान में ना होने और तहरीर आने के बाद कार्यवाही करने की बात कर रही है।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम खुशहालपुर स्थित गुरुद्वारे में एक युवक अचानक घुस गया। जहां युवक ने गुरुद्वारे में रखी गुल्लक से पैसे चोरी कर लिए। वही मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद लोगों ने युवक को चप्पलों की माला पहना दी और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वायरल हो रही वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि मामला सोमवार का है। वही वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा युवक बाजपुर के ग्राम बरहैनी का बताया जा रहा है जो नशे का आदी है। वहीं जब बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है और यदि पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त होगी तो अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here