उधम सिंह नगर के आबादी क्षेत्र में लगातार गुलदार की दस्तक देखने को मिल रही है। गुलदार की दस्तक का पता लगाने के लिए बाजपुर के ग्राम महेशपुरा स्थिति पोल्ट्री फार्म के समीप वन विभाग की टीम ने कैमरा लगाया है। वही ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाने की मांग की जा रही है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम महेशपुरा में आए दिन गुलदार देखने को मिल रहा है। गुलदार के दिखने से ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर है। वही गुलदार को पकड़ने के लिए ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम से लगातार मांग की जा रही है। इसी के चलते वन विभाग की टीम ने गुलदार की दस्तक का पता लगाने के लिए पोल्ट्री फार्म के समीप कैमरा लगाया है। इस दौरान काशीपुर वन विभाग के वन दरोगा बृजेश शर्मा ने बताया कि गुलदार की दस्तक का कैमरे की मदद से पता लगाया जाएगा जिसके बाद पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।
वही ग्रामीणों ने कहा कि आए दिन गुलदार के देखने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है और किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से जल्द से जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है।
सुरेश सैनी – रिपोर्टर, दोराहा बाजपुर