पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय के खिलाफ लगातार लोग क्यों कर रहे प्रदर्शन, देखे खबर….

0
1774

पूर्व शिक्षा मंत्री और गदरपुर विधायक अरविंद पांडे का लगातार विरोध देखने को मिल रहा है। गदरपुर विधानसभा के ग्राम बांसखेड़ी में लंबे समय से सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जल्द सड़क का निर्माण नहीं कराने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

बता दें कि बाजपुर के ग्राम बांसखेड़ी में ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग गदरपुर विधायक अरविंद पांडे से की जा रही हैं, लेकिन विधायक अरविंद पांडे द्वारा ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर के नेतृत्व में एकत्र हुए। जहां ग्रामीणों ने गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के युवा ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह निज्जर ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा कई बार विधायक अरविंद पांडे से मुलाकात कर सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विधायक अरविंद पांडे लोगों को हमेशा गुमराह करने का काम कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि बरसात के पानी से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी रहती है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो विशाल आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here