राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों ने चल रही एनसीसी की भर्ती परीक्षा का विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वही पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन के समझाने के बाद आक्रोशित छात्र शांत हुए।
बता दें कि बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी की भर्ती के लिए 78 यूके बटालियन से टीम पहुंची थी। महाविद्यालय में चल रही एनसीसी की भर्ती की सूचना मिलने पर दर्जनों छात्र एकत्र हो गए। जहां छात्रों ने एनसीसी की भर्ती परीक्षा को कुछ समय बाद कराए जाने की मांग की। मांग पूरी न होने पर छात्रों ने महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस दौरान छात्रों ने कहा कि महाविद्यालय में अभी प्रवेश प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है ऐसे में एनसीसी की भर्ती परीक्षा कराना जल्दबाजी होगी और प्रवेश लेने वाले बच्चे भर्ती परीक्षा में भाग नहीं ले पाएंगे। साथ ही छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन पर छात्रों को डराने धमकाने का भी आरोप लगाया। वही छात्रों के हंगामे की सूचना मिलने पर बाजपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस और महाविद्यालय प्रशासन के समझाने पर आक्रोशित छात्र शांत हुए।
वही महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ प्रदीप दुर्गापाल ने बताया कि 78 यूके बटालियन के निर्देश पर महाविद्यालय में एनसीसी की भर्ती परीक्षा कराई जा रही है उन्होंने कहा कि आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया गया है और भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गई है।