गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत।
पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकासखंड के चचरेत गांव में खतड़वा मना रहे एक परिवार की ढाई वर्षीय बालिका को गुलदार उठा ले गया। गुलदार के अचानक हुई हमले से गांव में हड़कंप मजा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू की। घर से कुछ दूरी पर मासूम का शव क्षत-विक्षत बरामद हुआ। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चचरेत गांव निवासी पान सिंह मेहरा के माता पिता बीवी अपने परिवार के साथ घर के आंगन में रात्रि 7:00 बजे खतड़वा त्योहार मना रहे थे, आयोजन में परिवार की ढाई साल की बच्ची भारती भी शामिल थी। वह अपनी मां की पीठ पर थी। इस दौरान अचानक गुलदार ने हमला कर मासूम बच्ची को दबोच लिया परिवार के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही गुलदार भारती को दबोच कर जंगल की ओर ले गया। ग्रामीणों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे।
इस दौरान ग्रामीणों ने पहले मासूम की खोजबीन शुरू की, उसके बाद वन विभाग व पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी गांव में पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से मासूम की तलाश शुरू की गई। देर रात्रि लगभग 9:00 बजे मासूम का शव गांव से डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला इस घटना से पान सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। दहशत में आए ग्रामीणों ने वन विभाग से अविलंब गुलदार को पकड़ने की मांग की है।