पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 1.325 किलो अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..

0
1044

(रिजवान अख्तर) उधम सिंह नगर पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया है।

बता दें कि उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते एसएसपी मंजूनाथ टीसी के दिशानिर्देश में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। वही गदरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक महतोष मोड़ से पिपलिया नंबर 1 को जाने वाले मार्ग पर नशीले पदार्थ की तस्करी करने का काम कर रहा है। मुखबिर की सूचना पर गदरपुर थाना पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोक लिया। पुलिस द्वारा युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो 325 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम धर्मवीर सिंह बताया है।

इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर एएसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के चलते गदरपुर थाना पुलिस ने एक युवक को 1 किलो 325 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को युवक के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि पकड़ी गई अफीम की कीमत लगभग 13लाख रूपये आंकी जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here