गदरपुर। श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी आवास विकास स्थित के पदाधिकारियों व श्रद्वालुओं ने रामलीला से पूर्व नगर में ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य राम ध्वज शोभायात्रा निकाली। जिसके उपरांत राम ध्वज को श्री रामलीला भवन ग्रोवर बारात घर के सामने आवास विकास पार्क में स्थापित किया गया।
रविवार को श्री शिव पार्वती रामलीला कमेटी के तत्वावधान में राम ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया। राम ध्वज यात्रा श्री शिव पार्वती मन्दिर आवास विकास से प्रारम्भ होकर श्री आन्नदपुर आश्रम होते हुये श्री सकैनिया मोड़ स्थित सतीमठ माता मन्दिर, श्री सनातन धर्म मन्दिर मेन बाजार, पुरातन श्री सनातन धर्म मन्दिर बुध बाजार व अनाज मंडी से होते हुये रामलीला भवन पर समाप्त हुई। यात्रा मे शामिल श्रद्वालुओं ने राम की जयजयकार कर आगे बढ़ते हुये दिखयी दिये, जिससे पूरा नगर राममय हो गया।
रामलीला स्थल पर ध्वज स्थापित होने के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष प्रेम सचदेवा ने कहा कि 23 सितंबर को श्रीरामलीला का शुभारंभ होगा। 26 सितंबर को श्रीराम की बारात निकाली जायेगी और 5 अक्तूबर को दशहरा धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
इस मौके पर कमेटी महामंत्री रमन छाबड़ा, कोषाध्यक्ष जुगुनू डंग, दीपक बेहड़, संदीप चावला, राहुल अनेजा, विकास तनेजा, रोहित मुरादिया, मनोज गुम्बर, सिद्वार्थ भुसरी, राजेश गुंबर, परमजीत सिंह, संजीव नागपाल, ज्ञानचंद बजाज, अभिषेक, अजय धमीजा, सचिन, आकाश कोचर, सौरभ सैनी सहित काफी संख्या में श्रद्वालु मौजूद रहे।