उधम सिंह नगर में लगातार गुलदार देखने को मिल रहा है। वही सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में गुलदार का आतंक बना हुआ है जहां गुलदार बंद पड़ी फैक्ट्री के समीप लगातार देखा जा रहा है। वही गुलदार के कैमरे में कैद होने के बाद भी वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आ रही है। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।
बता दें कि सुल्तानपुर पट्टी के ग्राम पिपलिया में बंद पड़ी फैक्ट्री के समीप बीते 2 माह से गुलदार देखने को मिल रहा है। जहां गुलदार पालतू जानवरों को भी अपना निवाला बना रहा है। गुलदार की दहशत से लोगों का जीना दूभर हो रहा है तो वही लोग डर के साये में जीवन जीने को मजबूर हैं। वहीं बंद पड़ी फैक्ट्री के समीप आंगनबाड़ी केंद्र स्थित है। जिसके चलते ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से कैमरे लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की टीम ने फैक्ट्री के समीप कैमरे लगाकर गुलदार की दस्तक होने पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया था।
सोमवार को गुलदार के कैमरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की। लेकिन वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए प्रयास नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुलदार के कैमरे में कैद होने और वन विभाग की टीम द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाता देख ग्रामीण दहशत के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि बंद पड़ी फैक्ट्री के पास गुलदार आए दिन दिखाई दे रहा है लेकिन गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम प्रयास नहीं कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि कोई भविष्य में हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।