बाजपुर के वार्ड नंबर 1 स्थित वाल्मीकि धर्मशाला में वाल्मीकि समाज के लोग की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव समिति का गठन किया गया।

बैठक में चंद्रजीत प्रेमी को संरक्षक, अनिल वाल्मीकि को अध्यक्ष, गौतम चुनारा को महामंत्री, अभिषेक उर्फ रिंकू को उपाध्यक्ष, सुरेश कुमार लाला को कोषाध्यक्ष, जॉनी राजहंस को उपसचिव, कृष्णा प्रेम को प्रचार मंत्री, उमेश को संगठन मंत्री, रोहित कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज एडवोकेट, अंकित, अंकित भोना, मिलले, मुकेश, बंटी, विनोद, विक्की राजहंस, शनि, अनिल, अरुण भारद्वाज, विकास चुनारा, शिव कुमार, राजू को सदस्य नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव पर्व के चलते 8 अक्टूबर को विशाल कीर्तन और 9 अक्टूबर को भव्य शोभा यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में मौजूद लोगों ने नवनियुक्त अध्यक्ष, महामंत्री सहित नवीन कार्यकारिणी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल वाल्मीकि ने कहा कि विशाल कीर्तन और शोभा यात्रा को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी लोग मिलकर तैयारियों में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा, वही महामंत्री गौतम चुनारा ने क्षेत्र के लोगो से समारोह में पहुंचने की अपील की।