वाहन स्वामी हो जाएं सावधान, यहां बन रहा है नकली मोबिल ऑयल..

0
1942

उधम सिंह नगर की बाजपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने दोराहा रोड स्थित एक गोदाम से भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया है। पुलिस की सूचना मिलते ही गोदाम संचालक मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने गोदाम में रहे सामान और मशीनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि बाजपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दोराहा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप एक व्यक्ति नामी कंपनियों के स्टीकर लगाकर नकली मोबिल ऑयल बाजार में बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर बाजपुर कोतवाली के एसआई विक्रम सिंह धामी, बरहेनी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह बिष्ट ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी करते हुए एक गोदाम में भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल बरामद किया।

पुलिस की सूचना मिलते ही गोदाम संचालक मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने गोदाम में रखे नकली मोबाइल ऑयल, नामी कंपनियों के स्टिगर, मशीन सहित अन्य सामान को कब्जे में ले लिए है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एक गोदाम में छापेमारी की गई है जिसमें भारी मात्रा में नकली मोबिल ऑयल सहित अन्य सामान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि सामान को जप्त किया गया है और मामले की जानकारी की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here