अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है: सरस्वती

0
726

काशीपुर: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने राज्य की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं है । उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए उत्तराखंड की नारी शक्ति ने अपने प्राणों की आहुति तक दी आज वही नारी शक्ति उत्तराखंड में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है ।

कांग्रेसी नेता सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। ऋषिकेश का अंकिता हत्याकांड इस बात का गवाह है कि 19 तारीख को लापता हुई युवती की रिपोर्ट 4 दिन तक पुलिस नहीं लिखती जबकि खनन माफिया और तस्कर खुलेआम उत्तराखंड की जल_ जंगल_ जमीन का सीना चीर रहे हैं, भर्ती घोटाला में भाजपा अपने चहेतों को बचाने का काम कर रहे है, कांग्रेसी नेता सरस्वती ने उत्तराखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस बढ़ते अत्याचार और बदहाल कानून व्यवस्था लेकर उत्तराखंड की भाजपा सरकार का जनहित में विरोध करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here