आसमानी बारिश का तांडव, लोगों का जीना हुआ बेहाल, मचा हाहाकार..

0
1177

उत्तराखंड में देर रात से लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा दिया है जहाँ उधम सिंह नगर में चारो तरफ़ पानी ही पानी है जनपद के कई इलाकों में चरो तरफ़ पानी ही पानी है। खेत हों या खलियान या हों आबादी वाले क्षेत्र सभी जगह जलमग्न है। नैनीताल स्टेट हाइवे पूरी तरहां समंदर बन गया है जिसमे कुछ देर के लिए स्टेट हाइवे बंद हो गया है जिसका नजारा हमारे कैमरे में कैद हो गया है।

बता दें कि पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ रहे हैं जिससे विभिन्न स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसी के चलते बाजपुर की लेवड़ा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी नैनीताल रोड पर जमा हो गया। जिससे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया वही लेबड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से वार्ड नंबर 3, 13, 4, ग्राम चकरपुर सहित विभिन्न स्थानों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वही ग्राम मड़ैया हट्टू में 10 से अधिक घरों में बारिश का पानी घुस गया। जिसने लोगो को मुसीबतों में डाल दिया है। वही तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद बना हुआ है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई है और पानी की निकासी के लिए व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here