ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगो के लिए एक अच्छी खबर आई है। जहां सुल्तानपुर पट्टी में कोसी नदी पर बने रेलवे पुल की मरम्मत के बाद ट्रेन का आवागमन शुरू करा दिया गया है। ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को काफी राहत की सांस मिली है, वही अभी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि बीते दिनों कोसी नदी में आए तेज बहाव के चलते रेलवे पुल के एक पिलर की पीचिंग पानी के बहाव में बह गई थी जिससे रेलवे पुल पर खतरा मंडराने लगा था, जिसके चलते लाल कुआं से काशीपुर को जाने वाली ट्रेन को आनन-फानन में बाजपुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया था जिसके बाद काशीपुर को आने जाने वाली ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।
वही रविवार को मरम्मत कार्य होने के बाद रेलवे विभाग के अधिकारियों ने 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन को रवाना किया और सफलतापूर्वक ट्रेन का आवागमन पूरा होने पर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली जिसके बाद समस्त ट्रेनों को पुनः सुचारु कर दिया गया है।
इस दौरान रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मरम्मत कार्य होने के बाद ट्रेनों को सुचारू किया गया है, लेकिन रेलवे पुल पर ट्रेन की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी पुल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है।