खुशियों पर कब किसकी नजर लग जाए इसका किसी को पता नही होता है। ऐसी ही नजर सीलचंद के परिवार पर लग गई। जहां दीपावली की रात पटाखा फोड़ने के दौरान उसके पुत्र का हाथ झुलस गया। जिसके बाद निजी अस्पताल के चिकित्सकों ने मासूम की हालत को गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के दौरान हाथ काट दिया।
बता दे कि बाजपुर के वार्ड नंबर 1 के मझरा प्रभु निवासी पवन पाल दीपावली की रात अपने घर की छत पर अपने दोस्त के साथ पटाखे फोड़ रहा था, जहां पटाखा जलाने के दौरान पवन पाल के हाथ में पटाखा फट गया। जिससे पवन पाल गंभीर रूप से घायल हो गया, वही परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सकों ने पवन को रेफर कर दिया। जिसके बाद पवन पाल के पिता सीलचंद ने काशीपुर के निजी अस्पताल में उपचार कराया। जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान पवन की कलाई को शरीर से अलग कर दिया। कलाई के शरीर से अलग होने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस दौरान पवन के पिता ने बताया कि उनका पुत्र अपने दोस्त के साथ पटाखा फोड़ रहा था कि अचानक पटाखा उसके हाथ में फट गया जिससे वह घायल हुआ है।