ठोको पुलिस का दिखने लगा खौफ, पुलिस को देख भागते है शराबी..

0
1285

उधम सिंह नगर में ठोको पुलिस की कार्यवाही से लोगो में हड़कंप मचा हुआ है, ठोको पुलिस के मैदान में निकलते ही अपराधी और नशेड़ी अपने घरों की ओर दौड़ पड़ते है और जो नही दौड़ पाते वह पुलिस की गिरफ्त में आते है। जिनका पुलिस चालान करने की कार्यवाही कर रही है। 

बता दें कि उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ऑपरेशन इवनिंग स्ट्रांम (ठोको) अभियान चलाने के निर्देश दिए है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में दिखाई दे रहा है। इसी के चलते बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस द्वारा बेरिया रोड ,चकरपुर, रेलवे लाइन, मुड़िया पिस्तौर देहात, मुख्य बाजार क्षेत्र के अंतर्गत सघन अभियान चलाते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 वाहन चालकों के विरुद्ध एमबी एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई। वहीं विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर शराब पी रहे 17 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की और पुनः पकड़े जाने पर मुकदमा दर्ज करने की भी चेतावनी दी।

साथ ही पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 52 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस दौरान बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि उधम सिंह नगर के एसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कच्ची शराब के साथ पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here