उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति को उधार के पैसे मांगना इतना भारी पड़ गया कि उसकी जूते से पिटाई हो गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है, वही पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है।
बाजपुर कोतवाली में उत्तर प्रदेश के टांडा निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के टांडा निवासी नरेश सिंह चौहान ने सोमवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने 2 वर्ष पूर्व बाजपुर के भौना इस्लाम नगर निवासी अपनी भांजी को 6000 रुपए उधार दिए थे। नरेश सिंह ने बताया कि जब भी उसके द्वारा पैसे मांगे गए तो उसकी भांजी द्वारा पैसे नहीं लौटाए जा रहे थे।
नरेश ने तहरीर में यह भी बताया कि बीती 12 नवंबर को वह पैसे मांगने के लिए अपनी भांजी के घर पहुंचा तो उसकी भांजी ने 3 माह में पैसे वापस करने की बात कही, लेकिन जब वह अपनी भांजी के घर से बाइक पर अपने घर जा रहा था तो रास्ते में उसकी भांजी के जीजा ने बाइक को रोक लिया और गाली गलौज करते हुए जूते से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें जांच के बाद कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।