आज के समय में धोखाधड़ी और ठगी के मामले रोज सामने आते है, लेकिन इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है जो ईमानदारी के रास्ते पर चलकर अपना जीवन यापन कर रहे है। ऐसे ही एक शक्स है गुलशेर अली। जिन्होंने ईमानदारी का परिचय देने का काम किया है। गुलशेर अली ने सड़क किनारे मिले मोबाइल फोन को पुलिस के हवाले कर दिया है।
बता दें कि बाजपुर के ग्राम धनसारा निवासी गुलशेर अली ग्राम चकरपुर में किसी काम से जा रहे थे, कि उन्हें ग्राम चकरपुर में सड़क किनारे एक मोबाइल फोन दिखाई दिया। गुलशेर अली ने मोबाइल फोन को उठा लिया और सीधे कोतवाली पहुंच गया। गुलशेर अली ने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल फोन को पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान पुलिस ने गुलशेर अली की इमानदारी पर उसकी हौसला अफजाई की और धोखाधड़ी करने वाले लोगों से गुलशेर अली की तरह ईमानदार बनने की अपील की। इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए सड़क किनारे मिले मोबाइल फोन को पुलिस के हवाले किया गया है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन को उसके मालिक के हवाले किया जाएगा।