जब खाकी में छिपे हो ऐसे दरिंदे, तो कैसे होगा खाकी पर भरोसा..

0
1424

पीएसी और पुलिस जवान पर अलग-अलग स्थानों पर बस में एक महिला बैंक कर्मी और छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक मामले में नैनीताल एसएसपी ने आरोपी पुलिस कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है, जबकि पीएसी जवान की पूरी रिपोर्ट बनाकर रुद्रपुर पीएसी 46वीं वाहिनी के कमांडेंट को भेजी है।

पहली घटना के अनुसार, हल्द्वानी निवासी एक महिला बैंक कर्मी गदरपुर में कार्यरत है। मंगलवार शाम को वह ड्यूटी से हल्द्वानी को लौट रही थी, तभी रुद्रपुर पीएसी की 46वीं वाहिनी में तैनात जवान ललित चंद उसके बगल में बैठ गया। आरोप है वह नशे में था और उसने महिला कर्मी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। टीपीनगर चौकी पुलिस ने आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया।

वहीं दूसरी घटना बुधवार को कालाढूंगी क्षेत्र में हुई। आरोप है कि एक कॉलेज की छात्रा के साथ बस में पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल जरीफ ने छेड़छाड़ की। मुखानी थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसएसपी, पंकज भट्ट ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिस कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here