बाजपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई निशुल्क मोबाइल टेबलेट योजना का कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने 25 छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरित किए।
बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षा में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने में हो रही परेशानियों को देखते हुए निशुल्क मोबाइल टेबलेट योजना का देहरादून में शुभारंभ किया गया है। जिसके चलते बाजपुर के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसके उपरांत उन्होंने 25 छात्र छात्राओं को निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरित किए।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को ऑनलाइन कक्षा में भाग लेने के दौरान हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए योजना का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं ऐसे में इन बच्चों की शिक्षा में कोई कमी ना रहे इसके लिए योजना चलाई गई है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्येक छात्र के खाते में 12 हजार रुपए भेजे जा रहे हैं जिससे छात्र छात्राएं स्वयं मोबाइल टेबलेट खरीद सकें। वही बाजपुर के खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद ने बताया कि ब्लॉक के 2564 छात्र छात्राओं को मोबाइल टेबलेट वितरित किए जाएंगे जिसमें 25 छात्र छात्राओं को कैबिनेट मंत्री द्वारा निशुल्क मोबाइल टेबलेट वितरित किए गए।