उधम सिंह नगर में एक विवाहिता महिला को प्रेम का खुमार इतना चढ़ गया की वह अपने 5 बच्चों और पति को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला और युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों की तलाश शुरू कर दी है, वहीं युवक की माता ने अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
बता दें कि उधम सिंह नगर के बाजपुर के ग्राम रतनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसकी पत्नी पड़ोस के रहने वाले युवक के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी से उसके 5 बच्चे हैं। पुलिस ने पीड़ित पति की तहरीर पर फरार महिला और युवक के खिलाफ 498 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया है।
वही महिला के साथ फरार हुए युवक की माता ने सुल्तानपुर पट्टी पुलिस चौकी में तहरीर देकर अपने पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कराई है। इस दौरान पुलिस महिला और युवक की तलाश कर रही है, वही बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि फरार महिला और युवक की तलाश के लिए टीमों को रवाना कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला और युवक की पुलिस टीम तलाश कर रही है और जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।