गोदभराई के बाद वर पक्ष ने शादी से दो सप्ताह पहले इनकार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से आरोपित दहेज बढ़ाने का दबाव बना रहे थे, मांग पूरी न होते देख रिश्ता तोड़ दिया। तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़ित परिवार के मुताबिक उन्होंने अपनी बहन की शादी लखनऊ के सरोजनीनगर के न्यू गडौरा निवासी टीएस मिश्रा हॉस्पिटल में कार्यरत अरुण कुमार वर्मा के साथ तय की थी। सात लाख रुपये दहेज पर रिश्ता तय हुआ था। बीते 23 मई को गोदभराई हो गई। इस दौरान दहेज के 95 हजार रुपये और नेग दिया गया। इसी दिन 28 नवंबर शादी की तारीख तय हो गई। शादी की तैयारी चल रही थी।
इसी बीच बीते 15 नवंबर को अरुण की मां ननकई फोन कर दहेज की रकम बढ़ाने का दबाव बनाने लगी। दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार देने के लिए कहने लगी। इतनी रकम की व्यवस्था कर पाने में असमर्थता जताने पर शादी से इंकार कर दिया। शादी के लिए सारी बुकिंग भी कर ली गई है। आरोपितों ने शादी से पूर्व मिला सामान और दहेज की रकम भी हड़प लिया है।
यह भी पढ़े
फोटो किसी की निकाह किसी से, लड़की ने ससुराल जाने से किया इंकार..
इंस्पेक्टर सरोजनीनगर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक अरुण कुमार, ननकई समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।