स्कूल के बाहर छात्रों ने खड़ी की बाइक, पुलिस चौकी पहुंचे तो कट गया चालान
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर उधम सिंह नगर की दोराहा चौकी पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के बाहर खड़ी स्कूली छात्रों की 7 बाइकों को कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों के परिजनों को बुलाकर चालान की कार्यवाही की और दोबारा बच्चों को बाइक ना देने की चेतावनी दी।
बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने नाबालिग वाहन चालकों पर कार्यवाही करने के पुलिस को निर्देश दिए हैं। इसी के चलते दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने पुलिस टीम के साथ स्कूलों में दोपहिया वाहन लाने वाले छात्रों पर कार्यवाही की। जहां पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित मदर इंडिया पब्लिक स्कूल में दोपहिया वाहन से आए छात्रों की स्कूल के बाहर खड़ी 7 मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।
जिसके बाद पुलिस बाइकों को पिकअप वाहन में भरकर दोराहा चौकी ले आई और बाइक लेकर आए छात्रों को बाइक कब्जे में लेने की जानकारी दी। वही स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र अपने परिजनों को लेकर दोराहा चौकी पहुंचे। जहां पुलिस ने छात्रों के परिजनों का चालान किया और पुनः स्कूली छात्रों को दोपहिया वाहन ना देने की चेतावनी दी। दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने छात्रों के परिजनों को यातायात के नियमों का पालन करने की भी बात कही।
इस दौरान दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत ने बताया कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कूल के बाहर छात्रों की मोटरसाइकिल खड़ी हैं। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 वाहनों के चालान किए हैं।