दहेज लोभियों को दुल्हन का करारा जवाब, पिता की इज्जत के खातिर मंडप से लौटाई बारात
बेटी को शादी करने वाले पिता को लड़के के परिवार वाले भले ही दबाने का सोचते होंगे, लेकिन एक बेटी ने अपने पिता को इज्जत का ध्यान रखते हुए दहेज लोभी दूल्हे को उसकी बारात के साथ वापस मंडप से घर भिजवा दिया। जिसे देख लोग लड़की के पिता को भाग्यशाली होने की बात कर रहे है, वही सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बता दे कि 28 नवंबर को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी कस्बा निवासी परिवार पुत्री की शादी के लिए परिजनों व रिश्तेदारों संग फिरोजाबाद में कोटला रोड ब्लू हेवन रिसोर्ट पहुंचा था। शादी फिरोजाबाद की इंदिरा कॉलोनी निवासी युवक से होनी थी। शादी की तैयारियां चल रही थीं। आरोप है कि बारात चढ़ाई के दौरान स्वागत द्वार पर युवक के चाचा ने लड़की के जीजा व परिजनों से अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। इससे माहौल बिगड़ गया। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने मामले को शांत कराया।
वही अचानक वरमाला की रस्म के दौरान युवक के पिता, चाचा व स्वयं दूल्हा ने अतिरिक्त दहेज की मांग कर डाली। तो वही लड़के के पिता ने रुपये नहीं मिलने तक फेरे नहीं होने की बात कही। अतिरिक्त दहेज की मांग की भनक लगते ही दुल्हन ने अपना आपा खो दिया और अपने पिता की इज्जत बचाने और दहेज लोभियों को करारा जवाब देने के लिए शादी करने से इनकार कर दिया। इस पर वर पक्ष द्वारा अभद्रता व गाली गलौज की गई। दुल्हन के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं थाना उत्तर पुलिस का कहना है कि थाने में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।