विजिलेंस की टीम की बड़ी कार्यवाही, घूसखोर अधिकारी को रंगे हाथ दबोचा।
उत्तराखंड में भाजपा की सरकार भले ही जीरो टॉलरेंस का वादा करती है, लेकिन अधिकारी सरकार की कार्यप्रणाली पर पलीता लगाने से पीछे नहीं हटते हैं। ऐसा ही मामला रुड़की की नवीन सब्जी मंडी में सामने आया है। जहां लकड़ी की टाल के लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए एक अधिकारी ने हजारों की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत करने पर देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत मांगने के आरोपी अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कई घंटों तक चली पूछताछ के बाद विजिलेंस की टीम पकड़े गए आरोपी को अपने साथ ले गई।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में 29 नवंबर को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर एक शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि आरा मील और लकड़ी के लाइसेंस को पुत्र के नाम कराना था। जिसकी एवज में कृषि उत्पादन मंडी समिति रुड़की के मंडी निरीक्षक शिव मूर्ति की ओर से तीस हजार रुपये की घूस मांगी गई है। शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और गुरुवार को मंडी पहुंच गई। रंगे हाथ मंडी निरीक्षक शिव मूर्ति सिंह पुत्र जयनारायण सिंह निवासी गांव खपटिहा थाना हड़िया जिला प्रयागराज हाल मंडी समिति कॉलोनी ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके बाद देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने कई घंटों तक आरोपी अधिकारी से पूछताछ की, जिसके बाद विजिलेंस की टीम पकड़े गए आरोपी को अपने साथ देहरादून ले गई। वही विजिलेंस की टीम के अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकर कर दिया।