उधम सिंह नगर में एक अनोखी बस को देख पुलिस हो गई हैरान, बस देखने पहुंचे खुद सीओ
उत्तराखंड में बस दुर्घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं, लेकिन लगातार हो रही बस दुर्घटनाओं से बस चालक और उनके स्वामी कोई सीख लेते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उधम सिंह नगर में सामने आया है, जहां एक प्राइवेट बस में क्षमता से अधिक 134 यात्रियों को बस में लेकर जाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान बस में बैठी अत्यधिक सवारियों से पुलिस प्रशासन भी हैरत में पड़ गया। जिसके बाद सूचना पर पहुंचे बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर पुलिस ने बस को सीज कर दिया है।
मामला उधम सिंह नगर के बाजपुर की सुल्तानपुर पट्टी चौकी क्षेत्र का है। जहां सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही द्वारा पुलिस टीम के साथ छोई मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जहां पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक प्राइवेट बस संख्या यूपी 21 एएन 8231 को रोक लिया। पुलिस द्वारा बस में बैठी सवारियों की जांच की गई, तो पता चला कि बस में 134 सवारियां मौजूद है। जबकि बस 44 सवारियों को बैठाने के लिए बनी है।
बस में 90 सवारी अधिक बैठी होने पर पुलिस टीम हैरत में पड़ गई और सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज जगत सिंह शाही ने इसकी जानकारी बाजपुर सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी को दी। सूचना मिलते ही सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने बस चालक और बस में बैठी सवारियों की जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद उन्होंने बस को सीज करवा दिया।
इस दौरान सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि बस चालक द्वारा लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था, जिसके चलते बस को सीज कर सुल्तानपुर पट्टी चौकी परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बस चालकों की लापरवाही से बस दुर्घटनाएं होती हैं। जिनसे बचने के लिए लोगों को खुद भी सतर्क होना पड़ेगा।