डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी : डॉ शिखा

0
798

डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी : डॉ शिखा

बाजपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में होम्योपैथिक विभाग द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जहां होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शिखा सम्मल ने विद्यालय के बच्चों को डेंगू और चिकनगुनिया बीमारी से बचाव की जानकारी दी और होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया।

बता दें कि होम्योपैथिक विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बाजपुर के होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखा सम्मल द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय प्रथम में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें डॉ शिखा सम्मल ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव की जानकारी दी और बीमारी से बचाव के उपाय बताएं। साथ ही उन्होंने बच्चों को होम्योपैथिक दवाओं का वितरण किया और उनके सेवन की विधि बताई।

इस दौरान उन्होंने बताया कि बच्चों को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में विद्यालय के बच्चों के साथ साथ अन्य लोगों को भी दवाओं का वितरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here