महर्षि वाल्मीकि को लेकर एक कथा वाचक द्वारा अपशब्दों का प्रयोग किए जाने से वाल्मीकि समाज के लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है। जिसको लेकर बाजपुर में अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद से जुड़े लोगों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा। इस दौरान वाल्मीकि समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि को लेकर अपशब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
बता दें कि अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद से जुड़े लोग जिला उपाध्यक्ष रणजीत लाल प्रेमी के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय में एकत्र हुए जहां आक्रोशित लोगों ने बीते दिन काशीपुर में एक प्रचारक द्वारा महर्षि वाल्मीकि को लेकर किए गए अब शब्दों पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने अपशब्द कहने वाले प्रचारक के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में सौंपा।
वहीं संस्था के जिला उपाध्यक्ष रंजीत लाल प्रेमी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि के अपमान से वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि पर अब शब्दों का प्रयोग करने वाले प्रचारक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को इस तरह से अपमानित कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है, जो बिल्कुल सही नहीं है।