ठंड से बचने के लिए हीटर और मनोरंजन के लिए दो युवकों ने चोरी किया एलईडी टीवी।
बाजपुर कोतवाली पुलिस ने दो दुकानों से चोरी हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है।
बता दें कि बाजपुर के रामराज रोड स्थित शेख इलेक्ट्रिकल्स और नानक मोबाइल से बीते दिन अज्ञात युवकों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया था। जिसके बाद शेख इलेक्ट्रिकल के स्वामी मोहम्मद आरिफ ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी दुकान से दो युवकों ने इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर लिया था। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
वहीं पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बाजपुर के ग्राम धनसारा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से दो आरोपियों को चोरी के सामान एलईडी टीवी और हिटर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सोनू और राजन बताया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय दे दिया है। वही नानक मोबाइल के स्वामी रूप्पल ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान बाजपुर कोतवाली के एसआई देवेंद्र मनराल ने बताया कि दोनो दुकानों से चोरी हुए सामान के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।