शादी में फेरों के समय दूल्हे के जूते चोरी होने के किस्से आपने जरूर सुने होंगे, लेकिन उधम सिंह नगर में एक युवक ने घर में घुसकर जूते चोरी करने की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद मकान स्वामी ने जूते चोरी होने की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है। जिसके बाद पुलिस चोरी हुए जूतों की तलाश कर रही है।
बता दें कि बाजपुर की सूद कॉलोनी निवासी अनुभव सिंघल ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने घर के आंगन में जूते उतार कर घर के अंदर गया था, कि एक युवक उसके घर में घुस गया। जहां युवक ने घर के आंगन में रखे जूते चोरी कर लिए। अनुभव सिंघल ने बताया कि जूते चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इस दौरान अनुभव सिंघल ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
वहीं बाजपुर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित को जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया है। इस दौरान बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जूते चोरी होने की एक तहरीर प्राप्त हुई है। जिसमें जांच की जा रही है जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।