अधिवक्ताओं के लिए बार भवन का विधायक अरविंद पांडे ने किया लोकार्पण..



बाजपुर के सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट परिसर में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे ने 10 लाख रुपए की लागत से अधिवक्ताओं के लिए बने बार भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में और मदद की जरूरत होने पर सहयोग करने की बात कही।
बता दें कि बाजपुर के सिविल जज जूनियर डिविजन कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं का वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें गदरपुर विधायक अरविंद पांडे द्वारा स्वीकृत की गई 10 लाख रुपए की विधायक निधि से अधिवक्ताओं के लिए बने बार भवन का विधायक लोकार्पण किया। साथ ही विधायक अरविंद पांडे ने भविष्य में और मदद की जरूरत होने पर सहयोग करने की बात कही।
वही इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक अरविंद पांडे और पूर्व सांसद बलराज पासी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके उपरांत अधिवक्ताओं ने विधायक अरविंद पांडेय और पूर्व सांसद बलराज पासी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस दौरान विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि बाजपुर में मुकदमों की संख्या काफी अधिक है। ऐसे में अधिवक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते विधायक निधि से अधिवक्ताओं के लिए बार भवन का निर्माण कराया गया है।