शासकीय अधिवक्ता के साथ दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट

0
713

अधिवक्ताओं के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है, ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर में भी देखने को मिला है जहां बाजपुर के एसडीएम कोर्ट में तैनात अपर जिला शासकीय अधिवक्ता के घर में घुसकर कुछ लोगों ने अधिवक्ता और उनके परिजनों के साथ मारपीट की। जिससे अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते अधिवक्ताओं ने कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है, वहीं पुलिस ने जल्द मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया है।

बता दे कि बाजपुर के ग्राम बरहैनी निवासी रमेश नाथ बाजपुर के एसडीएम कोर्ट में अपर जिला शासकीय अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। अधिवक्ता रमेश नाथ ने गुरुवार को अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर रंजिश रखते हैं।

अधिवक्ता रमेश नाथ ने बताया कि आज सुबह करीब 9 बजे जब वह कोर्ट आने के लिए घर से निकला तो पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी और उनका पुत्र गाली गलौज करने लगे। जिसके चलते वह अपने घर में आ गए, वही अचानक उक्त दबंग लोग लाठी डंडे लेकर घर में घुस गए। अधिवक्ता ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा उनके व उनके परिजनों के साथ मारपीट और अभद्रता की गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जहां लोगों को आता देख उक्त दबंग लोग मौके से फरार हो गए।

वही अधिवक्ता रमेश नाथ ने उक्त दबंग लोगों पर सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है। अपर जिला शासकीय अधिवक्ता और उनके परिजनों के साथ हुई घटना से अधिवक्ताओं में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसी के चलते अधिवक्ताओं ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। वही बाजपुर कोतवाली पुलिस ने बताया कि अधिवक्ता के द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें जांच की जा रही है और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here