पैसों का लालच और सलाखों के पीछे नशे का सौदगार जी हां यह कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी, अगर पुलिस चाहे तो आसमान चीरकर और धरती फाड़ कर भी मुजरिम को सलाखों के पीछे डाल दे। ऐसा ही एक मामला काशीपुर कोतवाली में सामने आया है।
जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत क्षेत्र में जहां करोड़ों रुपए की स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को एक किलो 24 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नशे के सौदागर को पुलिस ने जेल भेजा।
जी हां आपको बताते चले कि काशीपुर कोतवाली में जनपद उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खुलासा करते हुए बताया कि सुल्तान खाँ पुत्र स्वर्गीय नन्हे खाँ काशीपुर का ही रहने वाला है। आर्थिक तंगी के चलते घर परिवार को चलाने के लालच में सुलतान खाँ को पैसों का लालच बढ़ गया और उसकी मुलाकत महिला स्मैक डॉन रेशमा से हुई, जहां उसे रेशमा ने स्मैक का काला कारोबार शुरू करा दिया और वह स्मैक का काला कारोबार करने लगा।
इस महिला ने उसे रास्ते बताने शुरू कर दिये, महिला ने बताया बरेली से लाकर काशीपुर किस तरीके से स्मैक बेचनी है, रेशमा नाम की महिला डॉन स्मैक माफिया है पहले भी कई बार स्मैक बेचने के मामलो में जेल जा चुकी है जिस पर तमाम आपराधिक मामले दर्ज हैं। जी हां इस महिला के साथ शमीम जहां और अनस भी शामिल है जिसका नाम भी प्रकाश में आया है स्मैक को कुंडा क्षेत्र के अलग-अलग लोगों को सप्लाई करना था इसे क्या पता था पुलिस इसकी ताख मे आँख लगाई बैठी है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान ढ़ेला पुल के पास से पुलिस ने मौका पाकर धर दबोचा,जिसके कब्जे से 1 किलो 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड 25 लाख रुपए की बताई जा रही है, पुलिस ने एनडीपीएस में मुकदमा दर्जे कर न्यायालय में पेश किया है।