Sunday, November 24, 2024

Buy now

spot_img

महादेव की थीम पर बनेगा वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम, PM मोदी करेंगे शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देने जा रहे हैं। वाराणसी- प्रयागराज हाईवे के पास राजातालाब के गंजारी में बनने वाले स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री जैसी क्रिकेट की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में बनने जा रहे इस स्टेडियम का पूरा थीम देवों के देव महादेव के प्रतीक चिह्नों जैसा होगा।

जैसे महादेव के सिर पर अर्ध चंद्र होता है उसी तरह स्टेडियम का ऊपरी हिस्सा आधा चांद जैसे होगा। फ्लडलाइटें त्रिशूल की तरह होंगी। घाट की सीढ़ियां, प्रवेश द्वार और लाउंज डमरू की तरह दिखाई देगा। स्टेडियम के बाहर शिव के पसंदीदा बिल्व पत्र भी लगाए जाएंगे। यह धातु के होंगे। 330 करोड़ रुपये से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। 121 करोड़ मूल्य की 30.60 एकड़ जमीन पर स्टेडियम बनने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन ने यह जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को दीर्घकालीन पट्टे पर दी है।

स्टेडियम निर्माण की लागत यूपी क्रिकेट एसोसिएशन वहन करेगा। दो साल में स्टेडियम तैयार हो जाएगा। इसके बाद यहां भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे। न केवल वाराणसी, बल्कि पूर्वांचल के जिलों में यह इकलौता स्टेडियम होगा। लखनऊ में इकाना, कानपुर में ग्रीन पार्क के बाद यह प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी।

यहां पर फिलहाल सात पिचें बनाई जा रही हैं। इसके साथ ही नेट प्रैक्टिस नेट के लिए अलग से स्थान होगा। मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड भी होगा। इसके अलावा लाउंज, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और पार्किंग होगी। क्षेत्रीय खेल अधिकारी आरपी सिंह के अनुसार स्टेडियम का निर्माण 12.809 हेक्टेअर में होने जा रहा है। पूरी जमीन पहले ही खरीद ली गई है।

एक अनुमान के अनुसार ढाई साल में इसका निर्माण कर लिया जाएगा। यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और एलएंडटी ने निर्माण से पहले वाली एक्टिवीटी जैसे मिट्टी की जांच आदि शुरू कर दी है। स्टेडियम के साथ ही पार्किंग और प्रैक्टिस पिच का निर्माण स्टेडियम के बगल में होगा।

कई क्रिकेटर और ओलंपियन मौजूद रहेंगे

स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मौजूद रहेंगे। बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ ही उनकी पूरी टीम तो मौजूद ही रहेगी। इसके साथ ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर भी इस अवसर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। सचिन, कपिल, रवि शास्त्री बनारस पहुंच भी चुके हैं। सबसे पहले इन क्रिकेटरों ने बनारस में बाबा विश्वनाथ के यहां दर्शन पूजन किया। इस दौरान अपने पसंदीदा क्रिकेटर को देखने के लिए प्रशंसकों की भीड़ लगी रही।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!