Wednesday, November 27, 2024

Buy now

spot_img

बार बालाओं के डांस और शराब के साथ जुआ खेलना पड़ा भारी

उत्तराखंड के नैनीताल में कैसिनो का भंडाफोड़ हुआ है। कैसिनों में शराब परोसने के साथ ही बार बालाओं का गंदा डांस भी हो रहा था। पुलिस ने छापेमारी कर 21 युवक और 12 बार बालाओं को गिरफ्तार किया है। यूपी, दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा के रहने वाले जुआरी और बार बालाएं गिरफ्तार हुईं हैं।

उत्तराखंड के नैनीताल के ज्योलीकोट क्षेत्र में रिवर व्यू होटल में कसीनो संचालित कर जुआ खिलाए जाने तथा अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला सामने आया है। एसओजी एवं पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर होटल से दूसरे राज्यों के 21 जुआरियों तथा दर्जनभर बार बालाओं को पकड़ा है। तल्लीताल थाने में सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम एवं आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस कार्रवाई की भनक लगने पर होटल संचालक मौके से फरार है। पुलिस ने पांच लाख रूपये से अधिक की धनराशि बरामद कर चार वाहनों को सीज भी किया है।

मामले में कुछ राजनीतिक दलों से जड़े स्थानीय लोगों के भी नाम चर्चा में बने हुए हैं। जानकारी के अनुसार ज्योलीकोट के समीप डोमार क्षेत्र में रिवर व्यू के नाम से एक होटल संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की कार्य योजना बनाई। 25 सितंबर को मिशन ऑपरेशन के मुखिया सीओ नितिन लोहनी को सूचना मिली कि होटल में कसीनो चलाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं। संबंधित सूचना तत्काल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा को दी गई।

एसएसपी ने त्वरित एसपी डॉ. जगदीश चंद्र तथा सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर एवं ज्योलीकोट चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार की संयुक्त टीम गठित की। मामले में एसओजी प्रभारी राजबीर नेगी के नेतृत्व में भी टीम बनाई गई। जिसके बाद मौके पर छापेमारी की गई। इस बीच रिवर व्यू होटल के पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनों एवं जुआ खेला जा रहा था, साथ ही होटल कर्मियों एवं बार बालाओं की ओर से जुआरियों को शराब परोसी जा रही थी।

होटल प्रबंधन से जुआ खिलाए जाने तथा शराब पिलाए जाने का लाईसेंस मांगा गया तो वह नहीं दिखा सके। इसी बीच अवैध रूप से जुआ खेल रहे तथा शराब पी रहे बाहरी राज्यों के लोग भागने लगे। पुलिस ने सभी को बमुश्किल रोका। लेकिन होटल संचालक पंकज शर्मा मौके से फरार होने में सफल हो गया। जिसके बाद पुलिस सभी को तल्लीताल थाने ले गई। जहां 21 युवक एवं 12 बार बालाओं के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जबकि अवैध रूप से होटल में कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के आरोपी होटल स्वामी की तलाश की जा रही है।

लाखों की नगदी समेत अन्य सामान बरामद

पुलिस ने मौके से चार लाख रूपये फड़ से बरामद किए। जबकि एक लाख 68 हजार 90 रूपये जमा तलाशी में बरामद किए गए। तीन हजार 667 कसीनो चिप्स, 8 ताश की गड्डियां, 11 सिगरेट की डिब्बी, दो लाईटर, 12 बोतल शराब बरामद किया गया। चार वाहन सीज किए गए हैं।

ये हुए गिरफ्तार

खोड़ा कलौनी इंद्रपुरम गाजियाबाद निवासी सूरजपाल गुप्ता, त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी दिल्ली निवासी रईश अहमद, देवबंद सहारनपुर निवासी ऋषभ चौधरी, जगजीपुर कनखल हरिद्वार निवासी संदीप कुमार, पीएस नंबर पांच परीदाबाद निवासी परवेज अरोरा, मोदीपुरम पल्लवपुरम मेरठ निवासी सुमित कंसल, फिरोज बिल्डिंग हापुड़ निवासी फुरकान, बल्लभगढ़ फरीदाबाद हरियाणा निवासी कपिल कौंसिक, खिचड़ीपुर कल्याणपुरी दिल्ली निवासी पंकज शर्मा, भूदत कलौनी बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी सुखबीर सिंह, नगर थाना नंबर चार फरीदाबाद निवासी विपिन चंद्र, मछगर बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी आकाश सिंह, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी विनय कुमार, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी जगत सिंह, एनएच वन फरीदाबाद निवासी रमेश गुलाठी, पीएस बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी रामगोयल, बल्लभगढ़ फरीदाबाद निवासी महेश चंद्र, धाकला सालवास इज्जर निवासी वीजेंद्र सिंह, गुड्डा दुजाणा झज्जर निवासी राकेश व धर्मेद्र, सी-55 फरीदाबाद निवासी नीरज जोशी, हरिनगर घंटाघर दिल्ली निवासी श्रीजना क्षेत्री, कंडेल फरीदाबाद निवासी संजना, हरिनगर घंटाघर दिल्ली निवासी सुभद्रा, जनकपुरी दिल्ली निवासी इंदु महंत, उत्तमनगर नई दिल्ली निवासी सिमरन, उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी चिंकी सोलंकी, उत्तम नगर दिल्ली निवासी काजल रावत, एसडीएम नगर फरीदाबाद निवासी अनीता, उत्तम नगर मोहन गार्डन दिल्ली निवासी मुस्कान, संत नगर बुराड़ी दिल्ली निवासी ऋतिका, सागरपुर दिल्ली निवासी इकरा व रूकसार।

टीम को ईनामी घोषणा

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस एवं एसओजी की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद सफलता हांसिल की है। उन्होंने कहा कि टीम को ढाई हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की जाती है। उन्होंने बताया कि मामले में होटल संचालक की पड़ताल की जा रही है। जिसके बाद संबंधित प्रतिष्ठान सील किया जाएगा। संबंधित रिपोर्ट जिला प्रशासन को भी सौंपी जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!