सुल्तानपुर पट्टी के रामलीला मैदान में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली चारदीवारी का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भूमि पूजन के उपरांत शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने भविष्य में रामलीला कमेटी को और अधिक धन की जरूरत होने पर उपलब्ध कराने की बात कही।
बता दें कि गुरुवार को सुल्तानपुर पट्टी के रामलीला मैदान में नेता प्रतिपक्ष और बाजपुर विधायक यशपाल आर्य पहुंचे। जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने 10 लाख रुपए की विधायक निधि से बनने वाली रामलीला मैदान की चार दिवारी का विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया।
वही इससे पूर्व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप अग्रवाल, रामलीला कमेटी के सदस्यों और क्षेत्र के लोगों ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जोरदार स्वागत किया, वहीं इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सुल्तानपुर पट्टी की रामलीला ऐतिहासिक है, जिसके चलते उनके द्वारा समय-समय पर रामलीला कमेटी को विधायक निधि से विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए धनराशि उपलब्ध कराई गई है।
इसी के चलते रामलीला मैदान की चार दिवारी के लिए 10 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसका आज पूजा अर्चना के उपरांत शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि रामलीला कमेटी को चार दिवारी के निर्माण और अन्य कार्यों में पैसों की कमी नहीं होने दी जाएगी जिसके लिए वह लगातार प्रयास करते रहेंगे।