गर्जना न्यूज : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाजपुर में दो सूत्रीय मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष अन्य छात्रों के साथ कॉलेज की बिल्डिंग पर चढ़ गए। जहां छात्र संघ अध्यक्ष ने मांग पूरी नहीं होने पर आत्महत्या की चेतावनी दी, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि बाजपुर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा महाविद्यालय में अंग्रेजी के अध्यापक की नियुक्ति और महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव कराए जाने की लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन द्वारा महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव नहीं कराया जा रहा है और साथ ही अंग्रेजी के अध्यापक की नियुक्ति भी नहीं हो रही है।
जिससे आक्रोशित होकर छात्र संघ अध्यक्ष दीपक कुमार शुक्रवार को अपने साथी छात्रों के साथ महाविद्यालय की बीएससी बिल्डिंग की छत पर चढ़ गए। जहां छात्रों ने महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि यदि जल्द ही मांग पूरी नहीं हुई तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे।
वहीं सूचना मिलते ही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई गोविंद सिंह मेहता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पुलिस ने आक्रोशित छात्रों को समझने का प्रयास किया, लेकिन छात्र संघ अध्यक्ष और अन्य छात्रों ने पुलिस की एक न सुनी। वही महाविद्यालय के कुछ अन्य छात्र छात्राओं ने छत पर चढ़े छात्रों पर राजनीति करने का आरोप लगाया। जिससे महाविद्यालय में पुलिस प्रशासन के सामने छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद अलग कराया।