15 साल बाद हुआ राजवीर की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…

0
828

गर्जना न्यूज : कहते है न कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते है, जो बड़े से बड़े आरोपियों को पकड़ ही लेते है। यह बात उधम सिंह नगर की बाजपुर पुलिस ने एक बार फिर से सही साबित करके दिखाई है। जहां 15 वर्षों से हत्या के मामले में फरार चल रहे, आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।

फेसबुक पेज पर देखें : https://fb.watch/nK2s6vqL3T/?mibextid=RUbZ1f

बता दे कि बाजपुर के ग्राम वीरपुर थापकनगला के निवासी राजवीर की आटा चक्की में उसके नौकर राज उर्फ राजू ने वर्ष 2008 में चारपाई पर बांधकर पेचकस से हत्या कर दी थी, जिसके बाद वह फरार हो गया था वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन आरोपी का पता नही चला। इसी के चलते पुलिस ने आरोपी राज उर्फ राजू पर 50000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया।

यह देखें: https://youtu.be/BGOe0lno0kU?si=bFVMKtME6-9WIT7C

वहीं आरोपी की धर पकड़ के लिए बाजपुर कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में बाजपुर पुलिस और एसओजी की एक संयुक्त टीम बनाई गई, वहीं पुलिस ने 15 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राजू उर्फ राज उर्फ सुलेमान उर्फ जहीरूद्दीन बताया है।

इस दौरान मामले का खुलासा करते हुए उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी युवक अपना नाम बदलकर कई जगह रह चुका है और आरोपी ने पैसों को लेकर राजवीर की हत्या की थी। साथ ही उन्होंने कहा कि आरोपी ने बर्बरता से हत्या को अंजाम दिया था, जिसे न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here