बाजपुर के ग्राम खमरिया निवासी व्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी पर उसकी पत्नी को धमकी देने का आरोप लगाया है। जिसके चलते पीड़ित ने कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़े : https://garjana.in/दुर्घटना/जागरण-में-आई-महिला-को-कार-न/
बता दें कि बाजपुर के ग्राम खमरिया निवासी दीप सिंह ने मंगलवार को कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 29 सितंबर को वह अपनी गर्भवती पत्नी रंजीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक को दिखाने के लिए गया था जहां महिला चिकित्सक ने उसकी पत्नी को गर्भ में पल रहे बच्चे को मरा हुआ होने की बात कही गई थी, जिसके बाद जब उसके द्वारा अल्ट्रासाउंड कराया गया जिसमें बच्चा सही पाया गया।
जिसको लेकर उसके द्वारा कुछ दिन पूर्व महिला चिकित्सक के खिलाफ जांच की मांग को लेकर सीएमओ को ज्ञापन भेजा था वहीं इसी के चलते मंगलवार को उसकी गैर मौजूदगी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात दो कर्मचारी उसके घर पहुंच गए जहां उक्त दोनों लोगों द्वारा उसकी गर्भवती पत्नी रंजीता को महिला चिकित्सक के पक्ष में बयान देने और पक्ष में बयान नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फसाकर सलाखों के पीछे भिजवा देने की धमकी दी गई।
दीप सिंह ने बताया कि इस घटना से उसकी पत्नी व परिवार के सभी लोग दहशत में हैं, वही दीप सिंह ने पुलिस से कार्यवाही की मांग की है साथ ही पीड़ित ने कहा कि यदि भविष्य में उसके व उसके परिजनों के साथ कोई ऐसी घटना घटित हुई तो उसकी जिम्मेदारी विपक्षियों की होगी। वही बाजपुर कोतवाली के एसएसआई गोविंद सिंह मेहता ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई है जिसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल मिलाई जाएगी।